बरेली: हेड कॉन्स्टेबल ने चीन और कोरोना पर लिखा गीत, लोगों ने की जमकर तारीफ - up police
बरेली: एक ओर सारे विश्व में चीन से कोरोना संक्रमण फैला है. वहीं दूसरी ओर चीन ने भारतीय सेना के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प की. चीन की इन्हीं हरकतों को लेकर एसएसपी कार्यालय के एक जवान ने गीत लिखा है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गीत के माध्यम से लेखक ने भगवान से विनती की है कि अब वे दुनिया को कोरोना महामारी से बचाएं. जय प्रकाश यादव बरेली के एसएससी कार्यालय क्राइम ब्रांच में 2 साल से हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. वे मूल रूप से मथुरा के रहने वाले हैं. उन्होंने कई मौकों पर लोक गीत लिखे हैं. जय प्रकाश बताते हैं कि उनको बचपन से ही लिखने का शौक है. पुलिस की नौकरी के बाद समय मिलने पर वो लोक गीत लिखते हैं.