खेतों में आफत बनकर गिरे ओले, गेहूं और सरसों की फसलों को हुआ नुकसान - उन्नाव फसल नुकसान
उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव बांगरमऊ तहसील में कई दिनों से हो रही बारिश के बाद शनिवार को मौसम ने अपना मिजाज फिर बदल लिया है. तेज आंधी व पानी के साथ जमकर ओले गिरे, वहीं इन ओलो की वजह से तैयार सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. सरसों के साथ ही गेहूं की भी फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं कई दिनों से हो रही बारिश के बाद गिरे ओलों ने मौसम को और भी सर्द बना दिया है. दरअसल जिले में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश के हो रही है. ओलों के गिरने से जहां तापमान और गिर गया है, वहीं खुले आसमान के नीचे रहने वाले पशु पक्षियों व इंसानों के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.