'आए हम आए गोवर्धन में आए' पर खूब थिरके श्रद्धालु
मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे में गौड़ीय मठ संप्रदाय के लोगों ने 5000 वर्ष पुरानी परंपरा को आज भी निर्वहन किया. दूर-दराज से पहुंचे देशी-विदेशी श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े और मृदंग की धुन पर नाचते-गाते हुए गोवर्धन में अन्नकूट का पर्व धूमधाम से मनाया. विदेशी श्रद्धालु गोपियां बनकर नाचते-गाते हुए मुखारविंद मंदिर पहुंची और हाथों से बनाए 56 तरह के व्यंजन ठाकुरजी को अर्पण किए.