गोरखपुर के ग्रामीणों की निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं से बहस, वीडियो वायरल - डॉक्टर संजय निषाद
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक खींचातानी काफी बढ़ गई है. निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद ने जबसे इस सीट पर अपना दावा ठोका है. तब से वर्तमान बीजेपी विधायक विपिन सिंह समर्थकों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. ऐसा ही आक्रोश का सामना निषाद पार्टी के समर्थकों और डॉ. संजय निषाद के बेटे श्रवण निषाद को ग्राम सभा बिनहा में करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.