बदलते मौसम में बढ़ सकती है गर्मी, किसान रहे सावधान - गोरखपुर कृषि विज्ञान केन्द्र
कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में हल्के-फुल्के बादल छाए रहेंगे. बारिश की कोई संभावना नहीं है. बदलते मौसम में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है, जिससे गर्मी का एहसास होगा. अधिकतम तापमान 36-38 और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्वी हवाओं के चलने का भी अनुमान है. वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.के.तोमर ने बताया कि इस मौसम में किसान अपने खेत के मिट्टी की जांच किसी प्रमाणित स्रोत से कराएं और जहां तक संभव हो, किसान भाई अपने खेत की जुताई करा कर लेजर लेवलर से खेत को समतल करा सकते हैं, जिससे कि पानी की बचत हो.