कीचड़ भरी सड़क पर फंस गए SDM साहब, हाथ में जूते लेकर जाना पड़ा जांच करने - gonda sadar sdm kuldeep singh
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के इटियाथोक विकासखंड के लोहशीशा गांव में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां सदर एसडीएम कुलदीप सिंह कीचड़ भरे रास्ते में पैंट ऊपर कर और हाथ में जूते लेकर चलते नजर आए. दरअसल, सदर एसडीएम कुलदीप सिंह सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की जांच करने गए थे. इसी दौरान बारिश हो जाने के कारण वह खुद कीचड़ में फंस गए. कीचड़ में फंसने के बाद जब एसडीएम साहब को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने अपनी पैंट को ऊपर चढ़ाया और जूता हाथ में लेकर करीब एक किलोमीटर तक कच्चे रास्ते के बीच कीचड़ में चलकर सड़क निर्माण की बारीकी से जांच की. ऐसे में अब एसडीएम कुलदीप सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Aug 11, 2021, 10:48 PM IST