उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बाराबंकी: इंदिरा कैनाल में फंसी 4 डॉल्फिनों को निकालकर घाघरा नदी में छोड़ा गया - rescue operation in barabanki

By

Published : May 24, 2020, 7:24 PM IST

यूपी के बाराबंकी इंदिरा कैनाल में फंसी चार डॉल्फिनों को करीब चार घण्टे चले एक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें निकाल कर घाघरा नदी में छोड़ा गया. गंगेटिक डॉल्फिन का ये अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन था. डॉल्फिन वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित वन्य जलीय जीव है. घाघरा नदी से शारदा नहर लिंक्ड है. घाघरा से होती हुई डॉल्फिन्स जब तब डैम के जरिए इंदिरा कैनाल में आ जाती हैं. इस साल 7-8 डॉल्फिन नहर में आ चुकी हैं. नहरों में पानी कम होने से इनकी मौत भी हो जाती है. पांच दिन पहले इंदिरा कैनाल में चार डॉल्फिन आकर फंस गई थीं. जानकारी के बाद रेस्क्यू करके डॉल्फिनों को घाघरा नदी में छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details