किठौर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी शाहिद मंजूर ने कहा, सपा के सभी रुके काम कराएंगे पूरे - किठौर विधानसभा प्रत्याशी शाहिद मंजूर
मेरठ : जिले की किठौर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे शाहिद मंजूर गठबंधन के प्रत्याशी हैं. समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. हालांकि 2017 में शाहिद चुनाव हार गए थे. बीजेपी के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने उन्हें पटखनी दी थी. इस बार बीजेपी ने सत्यवीर को पुनः मैदान में उतारा है. सपा शासनकाल में कैबिनेट मंत्री रहे शाहिद मंजूर की गिनती समाजवादी पार्टी के मजबूत कद्दावर नेताओं में होती है. बातचीत के कुछ अंश..