विदेशी नस्ल के डॉगी को जबरन कार में भरकर ले गए चोर, देखें वीडियो - विदेशी नस्ल का कुत्ता चोरी
कानपुर: जिले के गोविंद नगर थाने के सामने से कार सवार चोरों ने विदेशी नस्ल का डॉगी चोरी कर लिया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. डॉगी मालिक ने गोविंद नगर थाने में मामले की शिकायत की है. कारोबारी की पत्नी रंजना शर्मा ने पुलिस को बताया कि पिछले 9 सालों से राइनो नाम का डॉगी उनके साथ था. सीओ गोविंद नगर विकास कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.