वाराणसी: 'आया आया कोरोना होली में '...फागुन गीत बना लोगों को जागरूक करने का माध्यम - वाराणसी
वाराणसी: होली के मौके पर वाराणसी के अस्सी घाट पर हर साल साल की तरह इस साल भी फागुन गीत गाये गये. इस मौके पर अस्सी घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. हाथों में हारमोनियम, तबला, जाल-मजीरा और ढोलक के साथ लोगों ने फागुन गीत गाया. इस बार गायकों की टोली ने फागुन गीत के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया.