लखीमपुर खीरीः कटान में तबाह हो गए गांव, 4 साल से सड़क पर कर रहे जीवनयापन - लखीमपुर खीरी में बाढ़
यूपी के लखीमपुर खीरी में पिछले चार सालों से घाघरा और शारदा नदियों के कटान से पीड़ित लोग सड़कों पर जीवन यापन कर रहे हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि कुछ को आवास मिल गया है और कुछ को अभी देना बाकी है. ईटीवी भारत ने विस्थापन का दर्द झेल रहे लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि सरकार केवल आश्वासन दे रही है, मकान नहीं.