प्रतापगढ़: बदमाश ने ग्रामीणों पर की फायरिंग, वीडियो वायरल - जमीन कब्जाने का मामला
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अंतू कोतवाली क्षेत्र के बहेलियापुर में जमीन कब्जा करने के बाद ग्रामीणों के आने जाने से नाराज बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि दबंगई के बल पर बदमाश ने 5 बीघा जमीन कब्जा कर रखा है. शनिवार को आने जाने को लेकर ग्रामीणों से इसका विवाद हो गया, जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गांव के एक व्यक्ति महादेव वर्मा को गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने आरोपी को घेर लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई की.