बुलंदशहर में चलती कार में लगी आग, देखें वीडियो - बुलंदशहर में चलती कार में लगी आग
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर बीती देर रात को अचानक एक लग्जरी कार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार में बैठे लोगों ने किसी तरह अपनी जान कार से कूदकर बचाई. घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. कार में सवार लोग गुलावठी नगर के रहने वाले थे, जो खुर्जा नगर से गुलावठी वापस आ रहे थे. आग इतनी भयानक थी कि कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस दौरान हाइवे पर अफरा-तफरी मची रही. कार गुलावठी नगर के एक स्कूल संचालक की बताई जा रही है.