स्कॉर्पियो में अज्ञात कारणों से लगी आग, देखते ही देखते जलकर खाक - कटका बली गांव
प्रतापगढ़ः जिले के अंतू थाना अंतर्गत कटका बली गांव में शनिवार को खड़ी एक स्कॉर्पियो कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. स्कॉर्पियो से बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं. ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कड़ी मशक्कत की लेकिन ग्रामीणों को कामयाबी नहीं मिल पाई. खड़ी स्कॉर्पियो धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी तो ग्रामीणों की धड़कन भी बढ़ने लगी कि गाड़ी किसी छप्पर में जाकर न लग जाए. ग्रामीण टायर के सामने ईंट पत्थर रखने के लिए दौड़ पड़े. किसी तरह गाड़ी को एक पक्के मकान के बगल में रोक पाए. गनीमत रही कि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम को फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.