उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

स्कॉर्पियो में अज्ञात कारणों से लगी आग, देखते ही देखते जलकर खाक - कटका बली गांव

By

Published : May 15, 2021, 4:37 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के अंतू थाना अंतर्गत कटका बली गांव में शनिवार को खड़ी एक स्कॉर्पियो कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. स्कॉर्पियो से बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं. ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कड़ी मशक्कत की लेकिन ग्रामीणों को कामयाबी नहीं मिल पाई. खड़ी स्कॉर्पियो धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी तो ग्रामीणों की धड़कन भी बढ़ने लगी कि गाड़ी किसी छप्पर में जाकर न लग जाए. ग्रामीण टायर के सामने ईंट पत्थर रखने के लिए दौड़ पड़े. किसी तरह गाड़ी को एक पक्के मकान के बगल में रोक पाए. गनीमत रही कि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम को फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details