मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, घंटों तक रहा बाजार में दहशत का माहौल - फिरोजाबाद लेटेस्ट न्यूज
फिरोजाबाद : जिले में रसूलपुर थानाक्षेत्र में इमामबाड़ा चौराहे के पास रविवार रात मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने भी जमकर हंगामा किया. प्रशासन से मिठाई की दुकान को कहीं और शिफ्ट करने की मांग की. बताया कि बगल में प्लास्टिक की चूड़ियों का एक बड़ा गोदाम है. कभी बड़ा हादसा भी हो सकता है. बता दें कि इमामबाड़ा चौराहे के पास प्यारेलाल हलवाई की मिठाई की दुकान में आग लगी थी. आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका. दुकान में आग लगने से भीड़भाड़ वाले बाजार में करीब दो घंटे तक दहशत का माहौल रहा.