हरदोई: कार लदे कंटेनर में बिजली के झूलते तारों से लगी आग - कार शोरूम
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लखनऊ रोड पर एक कार शोरूम के सामने खडे कंटेनर में बिजली के झूलते तारोंं के छू जाने से आग लग गई. कंटेनर के पहियों को आग से जलता देखकर लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने कार शोरूम के पाइप से आग बुझाने का प्रयास किया. कंटेनर में लदी एक स्विफ्ट डिजायर कार को आग से नुकसान पहुंचा है. घटना में कंटेनर चालक बाल-बाल बच गया, जो कंटेनर में सो रहा था. घटनास्थल के पास कार शोरूम पर मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आग बढ़ने नहीं दी. बाद में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.