मकान के विवाद में मारपीट, वीडियो वायरल - प्रतापगढ़ में वीडियो वायरल
प्रतापगढ़ः जिले की अंतू थाना अंतर्गत स्थित बाबूगंज बाजार के पास दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो गया. मामला आपसी बंटवारे को लेकर था. बताया जा रहा है कि यहां दो परिवार आपस में मकान के बंटवारे को लेकर के गाली-गलौज कर रहे थे. देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इतने में सामने रोड से गुजर रही पुलिस ने यह मामला देखा तो तुरंत गाड़ी मोड़कर बीच-बचाव करने पहुंच गई. पुलिस ने दोनों परिवारों को किसी तरह शांत कराया. तब तक किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.