दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल - पंचायत चुनाव में मतदान
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी में वोट मांगने गए प्रत्याशी के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ग्राम सतुईया पट्टी में निवर्तमान प्रधान ओमपाल अपने समर्थकों के साथ देर रात वोट मांगने कश्यप बिरादरी में गए हुए थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनो गुटों में कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.