उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बच्चे का इलाज कराने आए तीमारदार और डॉक्टर में मारपीट

By

Published : Apr 26, 2021, 5:17 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में थाना कंपिल क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी शिवप्रताप सिंह अपने 7 वर्षीय पुत्र शिवांश को लेकर सोमवार को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था. शिवप्रताप के अनुसार उसका बेटा डायरिया पीड़ित है. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बिना देखे दवा लिख दी. दवा देते ही बच्चे को उल्टी होना शुरू हो गई. इस पर पिता ने अस्पताल में डॉक्टर को बुलाने की गुजारिश की. डॉक्टर के नहीं आने पर शिवप्रताप, उनके केबिन में पहुंचा तो नोकझोंक हो गई. शिवप्रताप का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को देखने से मना कर दिया. प्रार्थना करने पर डॉक्टर और स्टाफ ने उसे पीटा. वहीं, डॉक्टर का आरोप है कि शिवप्रताप के कारण उनकी सोने की चेन टूट गई. इसके बाद शिवप्रताप ने मारपीट भी की. मौके पर पहुंचे सिटी इंचार्ज अशोक कुमार ने मामले को शांत कराया और मरीज को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर करवाया. इस मामले पर सीएमओ डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि मीडिया के जरिए यह मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच करवा कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details