मुजफ्फरनगर: फसल का उचित मूल्य और डिमांड न होने के कारण किसानों ने उजाड़ दी खड़ी फसल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मिर्च के किसानों ने लॉकडाउन में हो रहे नुकसान के चलते खुद फसलों को नष्ट कर दिया. किसानों के अनुसार मंडी में इतने भी भाव नहीं मिल रहे हैं जो मिर्च को तोड़ने में आने वाली मजदूरी की और फसल की लागत की भी भरपाई की जा सकें. जिले के भोकरहेड़ी के किसानों ने करीब 20 बीघा में मिर्च की फसल लगाई हुई थी, जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया.