ETV Bharat से बोले राकेश टिकैत: मैं भाजपा का नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों का करता हूं विरोध - भारतीय किसान यूनियन
लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो भाजपा के विरोधी नहीं हैं, बल्कि सरकारों के विरोधी हैं. उनकी नीतियों के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन तब तक होते रहेंगे, जब तक सरकार महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को उचित मूल्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर उनकी मांगे नहीं मानेगी. राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर में उनके घर पर भाजपा सहित हर किसी पार्टी के नेता का स्वागत है. वे जब चाहे आ सकते हैं. टिकैत ने कहा कि भारत में चुनाव हो या न हो, पर जिन्ना और पाकिस्तान की बातें नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ हो, अखिलेश यादव हो या फिर जयंत चौधरी सभी को अपने व्यक्तिगत चुनाव जरूर जीतना चाहिए, क्योंकि सरकार के साथ विपक्ष भी मजबूत होना जरूरी है.