किसान नेता ने निकाला अनोखा नामांकन जुलूस, पत्नी के साथ बैलगाड़ी से पहुंचे कलेक्ट्रेट - farmer leader in fatehpur
फतेहपुर में किसान नेता ने बैल गाड़ियों की रैली निकाल कर अपना नामांकन दाखिल किया. किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष अपनी पत्नी के नामांकन जुलूस में जब किसानों के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले, तो वहां का नजारा ही पूरी तरह से बदला हुआ था. किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने अपनी पत्नी रमा सिंह को वार्ड नम्बर 9 सनगाव से जिला सदस्य पद के लिये नामांकन दाखिल कराया है. बैलगाड़ी पर निकले नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान भी शामिल थे.