आखिर क्यों DDU जंक्शन पर रहस्यमयी तरीके से झूलने लगा पंखा, जानें वजह... - चंदौली रेलवे स्टेशन
चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक सीलिंग फैन रहस्यमयी तरीके से जोर-जोर से झूलने लगा. पंखे को झूलता देख यात्रियों में अफरा तरफरी मच गई. घटना की जानकारी के बाद रेलवे के टेक्निकल स्टॉफ मौके पर पहुंचे और पंखे को सही किया. इसके बाद रेल अधिकारियों ने घटना की वजह बताई तो सब हैरान रह गए. दरअसल, इस पंखे के रहस्मयी तरीके से झूलने के पीछे बंदरों का कमाल था. उनकी उछल-कूद के चलते पंखे का एलॉयमेंट बिगड़ गया और वह अजीबो-गरीब तरह से झूलने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.