सांसद खेल महाकुंभ के समापन में पहुंचे मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास, कविताओं से बांधा समा - बस्ती
देश के मशहूर कवि और साहित्यकार डॉक्टर कुमार विश्वास बस्ती के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर पहुंचे. कुमार विश्वास को सुनने के लिए भारी संख्या में श्रोता देर रात तक डटे रहे. अपने चिर परिचित अंदाज में कवि कुमार विश्वास ने राजनीतिक व्यंग कर लोगों को खूब गुदगुदाया. डॉक्टर कुमार विश्वास ने जब अपनी उस कविता को श्रोताओं के सामने प्रस्तुत किया जिसके लिए वो जाने जाते है तो तालियों से पूरा माहौल गूंज उठा. कुमार विश्वास ने जैसे ही "कोई दीवाना कहता है" सुनाना शुरू किया तो लोग खुशी से झूम उठे. इससे पहले डॉक्टर कुमार विश्वास के साथ अन्य कवियों ने भी अपनी कविता से समा को रंगीन बनाया, जिसमे चेतन चर्चित, सुमन, शशि सहित विवेकानंद शामिल रहे. जिस कटाक्ष के लिए कुमार विश्वास जाने जाते हैं, उसके के भी कई उदाहरण देखने को मिले, उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर सभी दलों के नेताओ पर अपने अंदाज में व्यंग बाण चलाए और लोगों ने उसका खूब मजा लिया.