उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले युवक की महिलाओं ने की जूते-चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल - लाखों में एग्रीमेंट के आरोप

By

Published : Jan 30, 2022, 8:27 AM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पर एक व्यक्ति की महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई कर दी. वहीं, इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. जिसमें से किसी ने इस वाक्या का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर, वायरल वीडियो में युवक की पिटाई करने वाली महिलाओं का आरोप है कि इस व्यक्ति ने उनकी पुश्तैनी जमीन को कॉलेज खोलने के लिए लिया था और कहा था कि कॉलेज के खुलने पर सभी की रोजी-रोटी की व्यवस्था होगी. लेकिन समय बीतता गया, पर न ही वहां कॉलेज बना और न ही उन्हें उनका जमीन मिला. उल्टे आरोपी अब जमीन को प्लाटिंग कर दूसरे लोगों को बेचने के लिए लाखों में एग्रीमेंट कर रहा था. इसकी सूचना मिलने पर महिलाएं रजिस्ट्री कार्यालय आई और आरोपी व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लिया. इधर, एसपी सिटी संजय वर्मा ने कहा कि इस संबंध में तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सीओ इस मामले को देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details