वाराणसी: बीएचयू में पांच दिवसीय स्पंदन 2020 का समापन, कला संकाय बना चैंपियन - अंतर संकाय युवा महोत्सव 2020
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पांच दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव "स्पंदन 2020" का समापन हुआ. ओवरऑल चैंपियन का खिताब जहां कला संकाय ने अपने नाम किया तो वहीं संगीत एवं मंच कला संकाय ने दूसरे और विकीएम ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया. कला संकाय ने रिकॉर्ड बनाते हुए 11वीं बार यह पुरस्कार हासिल किया है. समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री श्रीभाषचंद सुप्रभात और प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार शुक्ल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.