लखनऊ में दबंगों ने बरपाया कहर, एक परिवार के 2 लोगों को मारपीट कर किया घायल - लखनऊ में दबंगों ने बरपाया कहर
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र घोसियाना में गुरुवार देर रात मकान के गेट लगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. जिसमें एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल लोगों के परिजनों का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले ही पीजीआई थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी थी कि ये लोग दबंग किस्म के लोग है. ये हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया था कि ये लोग आगे से किसी भी तरह की दबंगई नहीं करेंगे. इसके बावजूद दबंगों ने उनपर धावा बोल दिया. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.