कड़कड़ाती ठंड में ईटीवी भारत ने शेल्टर होम का लिया जायजा, देखने को मिले ये हालात - उम्मीद संस्था
लखनऊ: ठंड के मौसम में खुले में रात बिताने वाले गरीब-असहायों की सहूलियत के लिए लखनऊ नगर निगम की तरफ से कई रैन बसेरे (शेल्टर होम) बनाए गए हैं. इन रैन बसेरों को उम्मीद संस्था की तरफ से संचालित किया जा रहा है. संस्था की तरफ से सभी जरूरी सुविधाओं का इंतजाम भी किया गया है. इसके चलते शेल्टर होम की सुविधाओं का निरीक्षण करने ईटीवी भारत की टीम शनिवार की देर रात जियामऊ स्थित शेल्टर होम पहुंची. इस दौरान देखा गया कि कुल चार कमरे हैं. एक कमरे में 10 बेड लगाए गए हैं. यानी 40 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. समुचित व्यवस्था पाई गई. इसके अलावा शेल्टर होम में रुके आश्रयविहीन लोगों से बात की गई तो वो वहां की सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने बताया कि उन्हें समय पर नास्ता, खाना और जरूरत की दवाइयां भी दी जाती हैं.