ईओ और दारोगा ने गरीब की सब्जी कूड़ागाड़ी में फिंकवाई, वीडियो वायरल - बस्ती की खबर
बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अतिक्रमण हटवाने गए दारोगा और ईओ ने ऐसा काम किया, जो तमाम सवाल खड़े कर रहा है. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा सुभाष मौर्य और ईओ रमेश गुप्ता एक गरीब की सब्जी की टोकरी को जबरन कूड़ागाड़ी में फिंकवाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में व्यापारियों में यूपी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आक्रोश है. गौरतलब है कि दरोगा सुभाष मौर्य गौर थाना क्षेत्र के बभनान चौकी पर तैनात हैं, जबकि ईओ रमेश गुप्ता बभनान नगर पंचायत में हैं. इस घटना की सीएम पोर्टल पर 9 बार शिकायत हुई है. बीजेपी नेता अमन शुक्ल ने अफसरों के निलंबन की मांग की है. एसपी ने सीओ हरैया को मामले की जांच का आदेश दिया है.