बिजली कनेक्शन काटने को लेकर बवाल: विद्युत निगम की टीम पर धारदार हथियार से हमला, देखें वीडियो - electricity corporation team attacked
सहारनपुर के मांझीपुर गांव में बिजली कनेक्शन काटने को लेकर बवाल हो गया. विद्युत निगम की टीम पर बकाएदारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारियों को मेडिकल उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया. आरोप है कि मारपीट के दौरान उनसे 10 हजार रुपये और मोबाइल भी लूट लिया गया. एसएसओ व लाइनमैनों की ओर से 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है.