बिरयानी वाले बयान पर सीएम योगी को नोटिस, चुनाव आयोग ने की ये टिप्पणी - बिरयानी वाले बयान पर सीएम योगी को नोटिस
दिल्ली में चुनावी मौसम है. चुनावी बातों और वादों की बारिशों के बीच नेताओं की जुबानें भी फिसली जा रही हैं. 1 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे थे. करावल में प्रचार के दौरान सीएम योगी ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को अरविंद केजरीवाल बिरयानी खिला रहे हैं. उनके इस बयान पर चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी कर दिया है.