होली पर कोरोना वायरस का खौफ, रंगों और पिचकारियों की बिक्री कम - कोरोना वायरस का होली पर प्रभाव
बदायूं के नगर उसावां में रंगों, पिचकारियों की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में कम हो रही है. इस बार कोरोना के डर से लोग रंग और पिचकारी खरीदने से कतरा रहे हैं, क्योंकि चेहरे पर रंग लगाने और स्पर्श होने से संक्रामक रोग कोरोना के फैलने का खतरा है. दुकानदारों का कहना है कि सिर्फ स्प्रे वाला रंग ही बिक रहा है, जिससे दूर रहते हुए भी दूसरे पर रंग डाला जा सके.