क्योटो बनाने वाले सपने पर बनारस में कुछ यूं फिर रहा है पानी, देखें वीडियो... - स्मार्ट सिटी बनारस
वाराणसी स्मार्ट बन रहा है और स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये भी मिल रहे हैं. दावा है कि बनारस की सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है. लगातार दो दिनों से हुई बारिश के बाद शहर का हृदय स्थल कहा जाने वाला चौक इलाका मुसीबतों से जूझ रहा है. चौक क्षेत्र में पड़ने वाली छोटी पियरी क्षेत्र में सड़क पर हुए गड्ढे बारिश के पानी की वजह से दिखाई ही नहीं दे रहे हैं. मंगलवार को इन्हीं गड्ढों में फंसकर ई-रिक्शा पलट गया. गनीमत रही कि ई-रिक्शा में बैठी सवारियां चोटिल होने से बच गईं. लोगों का कहना है कि नगर निगम पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कर रहा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.