नशे में धुत होमगार्ड ने किया ऐसा काम, पुलिस महकमे को कर दिया शर्मसार - उत्तर प्रदेश समाचार
औरैया में यह होमगार्ड बिधूना थाना क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में नशे में धुत मिला. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये कैसे शराब के नशे में चूर है. शराब की लत के कारण इसको ये भी होश नहीं था कि ये घर में बिस्तर पर है या कूड़े के ढेर पर लेटा हुआ है. इस वीडियो से औरैया पुलिस की फजीहत हो रही है.