बांदा: मंडप में पहुंचकर डीएम ने वर-वधू को दिए आशीर्वाद में पौधे - बांदा ताजा खबर
बांदा जिले में पेड़ों को लगाने और उन्हें बचाने को लेकर बांदा के जिलाधिकारी हीरा लाल 'पेड़ जियाओ' अभियान चला रहे हैं. जहां पर वह लोगों के जन्मदिन के अवसर पर, शादियों के अवसर पर उनके घर जाते हैं और उन्हें आशीर्वाद के रूप में पौधे देते हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी शहर के इंदिरा नगर स्थित एक शादी समारोह में पहुंचे जहां पर उन्होंने वर वधु और बारातियों को गमले सहित लगभग डेढ़ सौ पौधों का वितरण किया. साथ ही पौधों के संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ में वन विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों साथ जिले के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.