भागीदारी संकल्प मोर्चा के गठन के बाद यूपी की गरमाई सियासत - AIMIM
UP में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं, मगर राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में अपना भविष्य अभी से तलाशने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी के UP विधानसभा चुनाव में उतरने के एलान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ पहुंच कर UP के क्षेत्रीय नेता और कभी BJP के साथ रहे ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यूपी में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने सार्थक बहस आयोजित की, जिसमें जानकारों ने अपने विचार रखे.