हमीरपुर: कार्तिक मेले में 'दिवारी नृत्य' की धूम
हमीरपुर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को यमुना बेतवा संगम स्थल में स्थित अंबे माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची. इस मौके पर संगम तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 'दिवारी नृत्य' रहा. यहां ढोल और चिमटे की थाप पर थिरकते लोग हाथों में लाठियां लेकर अचूक वार करते हुए युद्ध कला को दर्शा रहे थे. इस नृत्य को देखकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो गए.