देव दीपों से जगमग हुई काशी...देखिए वीडियो - गंगा घाट
वाराणसी: देव दीपावली के मौके पर भगवान शिव की नगरी काशी देव दीपों की रोशनी में नहा उठी. देव दीपावली के मौके पर इस बार काशी के 84 घाटों पर 15 लाख दिए जलाए गए. इसके साथ ही गंगा के उस पार करीब सात किलोमीटर का इलाका देव दीपों से जगमग हो उठा.