गोरखपुर: 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन, उपायुक्त ने दिया प्रमाण पत्र - गोरखपुर के उपायुक्त
गोरखपुर: जिले के ग्राम पंचायत गुलरिहा स्थित विनोद मूर्तिकार के टेराकोटा कार्यशाला पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार देर शाम किया गया. 'एक जनपद एक उत्पाद' प्रशिक्षण के तहत आयोजित कार्यक्रम उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय टेराकोटा पर अधारित था, जिसका उद्देश्य कौशल एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देना था. प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के मौके पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया. प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला में ओडीओपी अनोखा मोमेंटो और प्रदेश सरकार का लोगो उपायुक्त को भेंट किया. उपायुक्त राजकुमार शर्मा ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत दिया गया प्रशिक्षण से कलाकारों को आत्मबल मिलेगा.