डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले-पश्चिम से लेकर पूरब तक भाजपा का जलवा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने गुरुवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि भले ही तमाम ओपिनियन पोल भारतीय जनता पार्टी को पिछले बार के मुकाबले कम सीटें दे रहे हो लेकिन पश्चिम से लेकर पूर्व तक भारतीय जनता पार्टी इस बार रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने शेर पढ़ते हुए कहा कि मैं जहां तक देख रहा हूं तू ही तू नजर आ रहा है. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने 5 साल के कामकाज के आधार पर विकास की बात पर जोरदार जीत दर्ज करने जा रही है.