UP Election 2022: आखिर मिर्जापुर में टमाटर किसानों की कौन सी मांग बन जाती है चुनावी मुद्दा ? - demand of tomato farmers in Mirzapur
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान के बाद से ही मिर्जापुर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. मिर्जापुर मड़िहान विधानसभा का राजगढ़ इलाका टमाटर की खेती के लिए खासा मशहूर है. यहां के टमाटरों की मांग देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों में भी है, लेकिन यहां किसान पिछले कई सालों से टमाटर से बनने वाली सामग्री के लिए फैक्ट्री लगवाने की मांग कर रहे हैं. उनकी ये मांग दो दशक से भी ज्यादा की है. गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी किसानों की ये मांग चुनावी मुद्दा बन गया है. किसानों का कहना है कि टमाटर की खेती की जाती है, लेकिन उचित दाम नहीं मिलता है. ओने-पौने दाम पर हम लोग टमाटर बेचने को मजबूर होते हैं यहां पर पानी तक की व्यवस्था नहीं है आज तक कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दिया.
Last Updated : Jan 18, 2022, 7:21 PM IST