बस्ती में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली, वीडियो वायरल - viral video of dance of basti police station
उत्तर प्रदेश की पुलिस का होली खेलने का अपना अलग ही अंदाज है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खाकी धारियों का होली खेलना का वीडियो अब सामने भी आने लगा है. बस्ती जिले के रुधौली थाने में पुलिसवालों पर होली का खुमार इस कदर सिर चढ़कर बोलने लगा की वर्दी की मर्यादा ही तार-तार हो गई. अश्लील भोजपुरिया गानों पर थानेदार और उनके थाने के दरोगा, सिपाही, होमगार्ड, मुंशी सभी अर्धनग्न होकर डांस करते नजर आए. बस्ती पुलिस के अर्धनग्न डांस का वीडियो वायरल होने लगा है.