उन्नाव: दो पक्षों में मारपीट, 8 घायल, 24 पर मुकदमा - fighting on two sides in unnao
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित नवाबगंज ब्लॉक की ग्रामसभा महनोरा के ग्राम प्रधान के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया. परिवार को घिरते देख घर की महिलाएं लाठी-डंडे लेकर दबंगों पर टूट पड़ीं. महिलाओं के मोर्चा संभालते ही स्कॉर्पियो कार सवारों ने ग्राम प्रधान को कुचलने का प्रयास किया. यह देख परिवार वालों ने लाठी-डंडे से कार पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे बाद कार सवार भाग खड़े हुए. वहीं इस मारपीट में 8 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं. एसपी ने सोहरामऊ थाना पुलिस को मुकदमा दर्जकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के 24 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.