बाराबंकी: लोधेश्वर महादेवा धाम में कांवरिया मेले को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - लोधेश्वर महादेवा धाम में कांवरिया मेला
यूपी के बाराबंकी में 20 फरवरी यानी आज रामनगर के ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेवा धाम में कांवरिया मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोधेश्वर महादेवा धाम के पुजारी जी ने बताया लोधेश्वर एक कामद शिवलिंग होने के नाते, यहां श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पर आते हैं. झांसी, जालौन, मध्य प्रदेश, एटा, बुंदेलखंड, उत्तराखंड आदि जगहों से श्रद्धालु यहां पैदल चलकर आते हैं और भोलेनाथ को कांवर चढ़ाते हैं. साथ ही अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं. यह मनोकामना पूर्ण करने वाला एक कामद शिवलिंग है. पुजारी ने बताया कि साल में 4 बार मेला लगता है. सावन में कजरी तीज और सबसे बड़ा मेला फाल्गुनी शिवरात्रि का होता है.
Last Updated : Feb 20, 2020, 10:05 PM IST