गेहूं के खेत में निकला मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी - विश्वा गांव
बहराइच: फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के विश्वा गांव के बाहर खेत में मगरमच्छ दिखने से अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल एसडीओ वीके सिंह, वन क्षेत्राधिकारी आरसी चौधरी को दी. अधिकारियों ने वन दारोगा जहीर खान व जुबेर खान को सूचित किया. इस पर बीट प्रभारी जुबेर खान तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने मगरमच्छ को बड़ी मशक्कत के साथ गांव वालों की मदद से पकड़ने के बाद घाघरा घाट नदी में ले जाकर छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ को देखकर सभी लोग मौके से भाग गए थे, लेकिन जब वन विभाग की टीम पहुंची तब सब ग्रामीण इकठ्ठा हुए. काफी प्रयास करने के बाद मगरमच्छ को वन कर्मी पकड़ने में सफल हुए.