बरेली के पहले कोरोना पीड़ित युवक ने लोगों से की अपील, कहा-लॉकडाउन में घर पर ही रहें
बरेली: लाख कोशिशों के बाद लोग लॉकडाउन का पूर्णतया पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में बरेली से एक कोरोना पीड़ित ने मीडिया के जरिये लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. कोरोना पीड़ित ने लोगों से अपील की है कि आप ऐसा मत समझो कि आपको कोरोना नहीं होगा. मेरा पूरा परिवार कोरोना पीड़ित है. आप सभी से निवेदन किया है कि इस लाइलाज बीमारी से बचें ओर लॉकडाउन में अपने और अपने परिवार के साथ घर में ही रहें. दरअसल, यह युवक नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करता था. उसके अलावा उसकी फैमिली के 5 और लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अगर युवक की माने तो यह बरेली का पहला पॉजिटिव मरीज था.