मेरठ में कोरोना हॉटस्पॉट की ड्रोन से निगरानी, देखें वीडियो - मेरठ में कोरोना हॉटस्पॉट
देशभर में कोरोना के कहर को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. वहीं प्रदेश में 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को सील करने का आदेश भी बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया. मेरठ में कोरोना के 11 हॉटस्पॉट हैं. इन इलाकों में पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी गई है. पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है. इतना ही नहीं सील इलाकों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. इस दौरान जनपद के थाना नौचंदी, सरधना और फलावदा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी अजय साहनी ने इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.