मिर्जापुर में कांग्रेसियों की गुंडागर्दी, प्रियंका के सामने ही सुरक्षाकर्मी से की हाथापाई - कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने की जिद पर अड़ी हुई हैं. शनिवार को वह नगर में सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. इस दौरान उनके सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली. कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा में लगे जवानों के साथ हाथापाई की और उन्हें गिरा दिया. कांग्रेसियों की यह गुंडागर्दी कैमरे में कैद हो गई.