दो पक्षों के विवाद में जमकर चले ईंट-पत्थर, देखें वीडियो - हाथरस समाचार
हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के कुमरई गांव में खेत से खरबूजा तोड़कर खाने की बात पर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया. पथराव का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छत से कई लोग सामने की ओर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक व्यक्ति के हाथ में तमंचा भी दिखाई दे रहा है. इस विवाद में पीड़ित पक्ष के एक युवक को चोट आई है, जिसका मेडिकल परीक्षण भी हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.