आखिर कब होगा 'ओली' की गुस्ताख 'बोली' का इलाज! - केपी शर्मा ओली के बिगड़े बोल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. अयोध्या में भड़के संतों ने नेपाल के प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की तो वहीं, शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद ने नेपाली पीएम का पुतला फूंका. इसके साथ ही गोरखपुर जिले में ओली की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया. भगवान राम और अयोध्या को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की टिप्पणी की चौतरफा निंदा हुई. इसको लेकर नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल 'आगे के अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डाल रहे थे'. उनकी टिप्पणी 'अयोध्या के महत्व और इसके सांस्कृतिक मूल्यों पर बहस करने के लिए नहीं थी.' अयोध्या में नेपाली पीएम पर भड़के संतों ने उनके इस्तीफे की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस टिपणी को लेकर नेपाल के पीएम को माफी मांगनी चाहिए. ऐसा न करने पर धार्मिक आंदोलन की चेतावनी दी है. नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली के विवादित बयान पर राम नगरी के संतों ने मोर्चा खोल दिया है. रामदल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने यज्ञशाला पर नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली की सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया. वैदिक ब्राह्मणों की उपस्थिति में नेपाली पीएम ओली को सद्बुद्धि आने के लिए मां सरस्वती का आह्वान किया गया.